Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

देहरादून : जीएमएस रोड पर दो जगह हुए दर्दनाक सड़क हादसे, दो छात्रों समेत चार लोगों की मौत

Advertisement

पहला हादसा सुबह करीब छह बजे शनि मंदिर के पास हुआ। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, दूसरा हादसा बल्लीवाला फ्लाईओवर पर सुबह करीब 6:15 बजे हुआ. जिसमें एक युवक की जान चली गई।
देहरादून में जीएमएस रोड पर रविवार की सुबह दो जगह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. दोनों हादसों में दो छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा सुबह करीब छह बजे शनि मंदिर के पास हुआ। जिसमें एक बाइक सवार ने आईएसबीटी की ओर जाते समय एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार भी नीचे गिर गया। इस दौरान बाइक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति कूद कर नीचे गिर गया।

 

Advertisement

इस दौरान मूल रूप से बिहार निवासी रघुवीर ठाकुर (65 वर्ष) पुत्र स्व लालसर ठाकुर, वर्तमान निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, गौतम (22 वर्ष) पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर, मिजोरम और नियॉन चकमा (20 वर्ष) पुत्र नामलूम निवासी निवासी हैं. कमला नगर थाना चोंगटे, मिजोरम की मौके पर ही मौत हो गई। गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र था। वहीं नियॉन हिमगिरी कॉलेज सेलाकुई का छात्र था। तीनों के शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

दूसरा हादसा सुबह करीब 6:15 बजे बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ। जानकारी के अनुसार दो युवक अपनी बाइक से फ्लाईओवर पार कर रहे थे. तभी अचानक उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई। इस दौरान दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया जहां बाइक सवार विजय सेमवाल (उम्र 26 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन नंबर 02 धरमपुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मूल रूप से गुजरात के रहने वाले समीर (25 वर्ष) के बेटे कीरत हाल को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नगर निगम की भूमि पर बडे पैमाने पर हो रहा अवैध कब्जा : नवीन जोशी

pahaadconnection

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की भारतीय मूल के व्यवसायियों से मुलाकात

pahaadconnection

बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता में मुख्यमंत्री ने श्री श्री मां दुर्गा मंदिर का किया लोकार्पण

pahaadconnection

Leave a Comment