Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

उत्तराखंड: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर की वीरानी अब जल्द ही दूर होगी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का ये हैं प्लान

Advertisement

देहरादून ।

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर की वीरानी अब जल्द ही दूर होगी। आने वाले दिनों में वहां विभिन्न विभागों के तत्वावधान में सेमिनार, कार्यशाला जैसे आयोजन होंगे। साथ ही राज्य से जुड़े तमाम विषयों पर भी मंथन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण इस सिलसिले में सभी मंत्रियों को पत्र लिखने जा रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन को अनुसंधान केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाना चाहिए।

Advertisement

इस कड़ी में वह सभी मंत्रियों को पत्र लिखने जा रही हैं कि वे समय समय पर अपने-अपने विभागों से संबंधित सेमिनार, कार्यशाला जैसे आयोजन गैरसैंण में करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। इससे गैरसैंण में सालभर कुछ न कुछ गतिविधियां होती रहेंगी। वहां आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। यदि आवश्यकता पड़ती है तो वहां होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी। गैरसैंण विधानसभा भवन में होने वाले आयोजनों से आय भी होगी, जिसे वहां अनुरक्षण कार्यों पर खर्च किया जा सकेगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भट्ट ने किया आह्वान : प्राण प्रतिष्ठा पर राम बग्वाल मनाएं देवभूमिवासी

pahaadconnection

राजेंद्र भंडारी के पास लंबा सामाजिक एवं राजनैतिक अनुभव : महेंद्र भट्ट

pahaadconnection

पुलिस टीम ने दुर्दांत बदमाश को साहस का परिचय देते हुए मुठभेड़ में मार गिराया

pahaadconnection

Leave a Comment