Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राजभवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘‘हरियाली तीज’’

Advertisement

देहरादून, 17 अगस्त। भारतीय संस्कृति की प्राचीन त्यौहारों में एक ‘‘हरियाली तीज’’ आज राजभवन में पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने झूला झूलते हुए तीज व सावन के गीत गाए। इस दौरान महिलाओं द्वारा नृत्य करने के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर की उपस्थिति में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर श्रीमती रेखा, दूसरे स्थान पर श्रीमती सुमन रहीं। श्रीमती संगीता खंडूड़ी तीज क्वीन बनी। विजेता महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर को अपने हाथ से बनाई गई कलाकृतियां और पेंटिंग भी भेंट की गई। प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने इस दौरान सभी महिलाओं को तीज की शुभकामनाएं देते हुए सबके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार हमारी संस्कृति का प्रसार करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमारे जीवन में नये जोश एवं उत्साह का संचार करता है। इस अवसर पर डीआईजी कार्मिक श्रीमती विम्मी सचदेवा, डॉ तृप्ति श्रीवास्तव, डॉ अर्चना, डॉ इंद्रा अग्रवाल सहित राजभवन परिवार की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्रावण मास का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। आइए 10 विशेष बातों से जानें इस पवित्र महीने की विशेषताएं…

pahaadconnection

इस क्रिसमस, बेकर्स स्टूडियो के कंटेस्टेंट्स को ‘कुंडली भाग्य’ स्टार अंजुम फकीह की तरफ से मिलेगा एक स्पेशल सरप्राइज़

pahaadconnection

बदमाशों ने चलाई पुलिस पार्टी पर गोली, दो बदमाश घायल

pahaadconnection

Leave a Comment