Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेश

बच्चों को स्कूल पूरी बाजू की ड्रेस में बुलाये : जिलाधिकारी

Advertisement

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गठित की गई टीमों से प्रतिदिन चलाए गए अभियान की वार्डवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डेंगू निंयत्रण हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाए। विभिन्न टीमों को स्कूलों में लार्वा पाये जाने तथा कई स्कूलों द्वारा बच्चों को पूरी बाजू की ड्रेस में नही पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों के प्रबन्धकों, संचालकों, प्रधानाध्यापकों को निर्देशित कर लिया जाए कि स्कूल पूरी बाजू की ड्रेस में बुलाये ऐसा न करने वालो स्कूलों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ निर्देशित किया कि स्कूलों का औचक निरीक्षण करें लापरवाही करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही के साथ ही अर्थदण्ड भी लगाया जाए। जिलाधिकारी ने मलिन बस्तियों में स्पेशल ड्राईव चलाते हुए फॉगिंग, लार्वा साइडिल का छिड़काव के साथ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। टीम द्वारा बताया गया कि कई धार्मिक स्थलों पर पानी एकत्रित पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने टीम को घार्मिक स्थल पर धर्मगुरू, पुजारी आदि से वार्ता कर धार्मिक स्थलों पर पानी न ठहरने दें इस हेतु लोगों को भी जागरूक करें। वर्चुअल बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, सहित वार्डवार नियुक्त किये गए अधिकारी जुड़े रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पुलिस लाइन में आयोजित की गयी मॉक ड्रिल

pahaadconnection

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन

pahaadconnection

छह दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत

pahaadconnection

Leave a Comment