Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन : अग्रोहा धाम यात्रा के यात्रियों को किया रवाना

Advertisement

देहरादून। आज प्रातः अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड की अग्रोहा धाम की यात्रा की बस को देहली से दून पहुंचे विक्रांत गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर सभी तीर्थ यात्रियों को मंगल कामनाएं देकर विदा किया। इस अवसर पर यात्रा का महत्व बताते हुए अतिथि गणों विक्रांत गुप्ता, चंद्रगुप्त विक्रम तथा डॉ सतीश अग्रवाल ने शुभ नारियल फोड़कर सभी यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना की। ज्ञातव्य है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड से एक बस तथा दो कारों में साठ यात्रियों ने अग्रकुल शिरोमणि भगवान अग्रसेन की जन्म एवं कर्मभूमि अग्रोहा धाम तथा कुलदेवी महालक्ष्मी एवं माता बनभौरी तीर्थ यात्रा का संकल्प लिया था। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज प्रात: 8.00 बजे  शिवाजी धर्मशाला देहरादून से यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड के वरिष्ठ एडवोकेट विजय कुमार गुप्ता, निर्वतमान पार्षद राकेश पंडित, जसपुर से राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. आशु सिंघल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल, फतेहचंद गर्ग, मोती दीवान, पंकज गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, उमा गुप्ता, निर्मल दीवान, अल्पना अग्रवाल, शालिनी गोयल, एडवोकेट सुमित अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल, गिरीश गर्ग, सूरज प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, नीरज गोयल, अनुराग अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, मीता अग्रवाल, अनिता गर्ग, संयोगिता रानी आदि अनेक श्रद्धालु यात्रीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाजसेवी चंद्रगुप्त विक्रम, रामगोपाल गुप्ता, वास्तुविद डॉ सतीश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, धन प्रकाश गोयल, घनश्याम अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, उत्तराखंड इंडस्ट्रीयल चैंबर के सचिव विकास गुप्ता, शिक्षाविद डा. सुनील अग्रवाल, बालेश गुप्ता, कुलभूषण अग्रवाल, नितिन जैन, डा. विश्व रमन, ऋतु गोयल आदि उपस्थित थे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

FSSAI का एफओएससीओएस वेब एप्लीकेशन अब क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा

pahaadconnection

देहरादून जिलाधिकारी महीने में दो बार करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा, सीएम धामी का निर्देश

pahaadconnection

देश का इकलौता मंदिर जहां भगवानों के साथ होती है देशभक्तों की पूजा

pahaadconnection

Leave a Comment