Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

हल्द्वानी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे सचिन पायलट

Advertisement

देहरादून 16 अप्रैल। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं लोकसभा चुनाव वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कल 17 अप्रैल को दोपहर 02ः00 बजे हल्द्वानी के रामलीला मैदान में पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी सभा में पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी जिला एवं महानगर अध्यक्षगणों सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व आम जनता प्रतिभाग करेगी। वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने कहा कि जिस प्रकार आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश व प्रदेश की जनता को अपने झूठे वादे व धार्मिक भावनाओं में उलझाया जा रहा है तथा विपक्षी दल के लोगों को धनबल व बाहुबल तथा केन्द्रीय ऐजेंसियों का डर दिखा कर अपने पाले में लाया जा रहा है वह भविष्य की राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड रही है वहीं भाजपा केवल जनता की धार्मिक भावनाओं के मुद्दे पर चुनाव मे है। उत्तराखण्ड राज्य के परिपेक्ष में अंकिता भण्डारी हत्याकांड, अग्निवीर योजना, किसानो का उत्पीड़न, बेरोजगारी व पलायन की समस्या जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं परन्तु भाजपा इन मुद्दों के सवालों से बचती नजर आ रही है। नवीन जोशी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में केवल अपने व्यापारिक मित्रों का हित साधन करने के अलावा जनहित में एक भी काम नहीं किया जिसे वे चुनाव में गिना सकें इसीलिए जनता को धर्म की राजनीति में उलझाना चाहते हैं परन्तु जनता अब समझ चुकी है तथा दो बार धोखा खा चुकी है अब नहीं खायेगी तथा आने वाली 19 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करेगी। उन्होंने नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि बडी संख्या मे सचिन पायलट की जनसभा में पहुंचें।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

विपदा के संकेत: तबाही के बीच बहे आंसू, रोते-बिलखते परिजन बोले- अपनों के शव देखने के लिए आंखे तरस रही हैं।

pahaadconnection

डीएम ने दिये विभागों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश

pahaadconnection

जनता को मोदी की विकास आधारित राजनीति पर विश्वास : भट्ट

pahaadconnection

Leave a Comment