Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राज्यपाल ने किया ‘गार्गी नारीशक्ति’ चैटबॉट का औपचारिक लोकार्पण

Advertisement

देहरादून, 05 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज ‘गार्गी नारीशक्ति’ चैटबॉट का औपचारिक लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित यह चैटबॉट महिलाओं को कानूनी सहायता, करियर परामर्श, वित्तीय साक्षरता, सुरक्षा उपायों और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सहायता प्रदान करेगा, यह एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। दुर्गा अष्टमी के दिन राज्यपाल ने पूरे विधि-विधान से देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर हम गार्गी चैटबॉट जैसे अभिनव तकनीकी पहल को हमारी मातृशक्ति को समर्पित कर रहे हैं। यह पहल नारी सशक्तीकरण को गति देने वाली है और उत्तराखण्ड की महिलाओं को डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाएगी। राज्यपाल ने ‘गार्गी नारीशक्ति’ चैटबॉट को डिजिटल युग में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि ‘गार्गी नारी शक्ति’ चैटबॉट महिलाओं को उनके अधिकारों और अवसरों के प्रति जागरूक बनाकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगा। राज्यपाल ने इस अभिनव पहल के लिए श्री सिद्धार्थ माधव एवं उनकी टीम को बधाई दी और इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को उत्तराखण्ड की महिलाओं के लिए लाभकारी बताया। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, अपर सचिव श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

एफआरआई में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

pahaadconnection

उर्फी जावेद को दुबई में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर शूटिंग करना पड़ा भारी! पुलिस ने हिरासत में लिया

pahaadconnection

नही बख्शे जायेंगे राज्य की आबोहवा को दूषित करने वाले

pahaadconnection

Leave a Comment