Advertisement
देहरादून, 18 अगस्त। आज धर्मपुर विधानसभा में बंजारा वाला वार्ड के चांनचक में अत्यधिक वर्षा के कारण बरसाती नाले में जल भराव होने से स्थानीय लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ। लोगों के घरों में जल भराव के कारण दरारें आ गयीं। जब इस घटना की सूचना स्थानीय क्षेत्रवासियों ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट संदीप चमोली को दी तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और इस सम्बन्ध में मौके पर जाकर प्रशासन के लोगों से बात की। श्री चमोली ने लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलवाने के लिए भी अधिकारियों से वार्ता की। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के सोशल मीडिया के कार्यकारी अध्यक्ष मधुसुदन सुन्दयाल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement