देहरादून। ज्ञान्दा इन्टरनेशनल स्कूल ने आज आउटडोर चाइल्डहुड इनिशिएटिव के समर्थन में एक सामुदायिक मैराथन का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य बच्चों के लिए बाहरी खेल के मैदानों और सीखने के अवसरों का विस्तार करना है। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं और उनके परिवार एवं शिक्षकों व छेत्र वासियों ने बढ चढकर भाग लिया 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर का रास्ता तय किया गया
आयोजकों के अनुसार, सैकड़ों धावकों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस दिन वार्म-अप, वाटर स्टेशन और एक उत्सवपूर्ण समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
विभिन्न श्रेणियों के सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।
“यह एक सशक्त अनुस्मारक है कि हम सब मिलकर अपने समाज को सभ्य सुरक्षित, अधिक अनुशासित वातावरण बना सकते हैं। इस दौरान
स्कूल के एम. डी.- ईरा डोरा, सूरज असवाल, प्रधानाचार्य – सारिका फूलनंद्राजोग, अध्यापिका- सुधा असवाल, शीतल, राघवी, निशा अनुष्का राणा आदि मौजूद रहे।
सामुदायिक मैराथन का आयोजन
Advertisement
Advertisement
Advertisement
