Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

नाबालिगों की जान से खिलवाड़ पड़ा भारी

Advertisement

चमोली। कोतवाली ज्योतिर्मठ क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चमोली पुलिस द्वारा सख्त रुख अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली ज्योतिर्मठ प्रभारी देवेन्द्र रावत द्वारा कस्बा ज्योतिर्मठ में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन युवक पुलिस को आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोके जाने पर जब उनकी उम्र व दस्तावेजों की जांच की गई तो तीनों नाबालिग पाए गए। न तो किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही किसी ने हेलमेट पहना हुआ था, जो स्पष्ट रूप से यातायात नियमों की गंभीर अवहेलना है। नाबालिग द्वारा वाहन चलाना पाए जाने पर पुलिस ने तत्काल स्कूटी को सीज कर दिया। वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 के अंतर्गत रुपये 25,000 का कोर्ट चालान किया गया। अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द किया गया तथा काउंसलिंग कर भविष्य में नाबालिग को वाहन न देने की सख्त हिदायत दी गई। नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के मामलों में वाहन सीज किए जाने के साथ 3 वर्ष तक की सजा का भी प्रावधान है, जिसे लेकर आमजन को गंभीर रहने की आवश्यकता है। एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि-“अपने बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। नाबालिगों को वाहन देना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह उनके जीवन के लिए भी बड़ा खतरा है। अभिभावक जिम्मेदारी निभाएं, यातायात नियमों का पालन कराएं और बच्चों को सुरक्षित भविष्य दें।”

Advertisement
Advertisement

Related posts

भोपाल मध्य प्रदेश। पठान कंट्रोवर्सी में अब संतों की एंट्री,MP में फिल्म को बैन करने की मांग।

pahaadconnection

गोडसे को पूजने वाले लोगों से गांधी के सम्मान की उम्मीद बेईमानी है: गोगी

pahaadconnection

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये सीएम

pahaadconnection

Leave a Comment