Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जश्न की आड में हुडदंग नहीं होगा बर्दाश्त, हवालात में कटेगी रात : एसएसपी

Advertisement

देहरादून, 31 दिसंबर। नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के जनपद में आगमन के दृष्टिगत नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जनपद की सीमाओ, आंतरिक मार्गो में सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सभी पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं।
नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा आगामी नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं,आंतरिक मार्गो पर वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, इसके अतिरिक्त जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष के जश्न के दौरान पुलिस द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। एसएसपी देहरादून द्वारा लगातार पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सोने के दाम इस हफ्ते जानिए अगले हफ्ते के मुकाबले कीतने बढे

pahaadconnection

मजदूर बोले : मजदूर नहीं टनल बचाना चाहते हैं अधिकारी

pahaadconnection

चमोली हादसे पर सीएम जनता से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मागे : लक्ष्मी

pahaadconnection

Leave a Comment