Pahaad Connection
उत्तराखंड

पूर्व सैनिकों की शिकायतों के समाधान के लिए राजभवन में शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की गयी

Advertisement

 रुद्रप्रयाग/देहरादून ।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रुद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, वीरांगनाओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो जिला सैनिक कल्याण अधिकारी या सीधे राजभवन को पत्र लिखकर बता सकते हैं। पूर्व सैनिकों की शिकायतों के समाधान के लिए राजभवन में शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजभवन को प्राप्त होने वाली हर समस्या का उचित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

इस दौरान राज्यपाल ने रेड क्रॉस सोसायटी के स्वंयसेवियों से मुलाकात के दौरान कहा कि रेड क्रॉस रुद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। इस हेतु उन्होने ठीक एक वर्ष बाद इसी दिन तक 2500 स्वयं सेवकों को रेडक्रॉस से जोड़ने का लक्ष्य दिया है. इसके उपरान्त उन्होंने गुलाबराय मैदान में विभिन्न विभागों/संस्थाओं के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय उत्पादकों से कहा कि वे अपने उत्पादों में वैल्यू एडिशन कर अपनी आर्थिकी में अपेक्षा से अधिक बढ़ोतरी कर सकते हैं। राज्यपाल को अपने बीच स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं में बेहद उत्साह दिखा। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राष्ट्रपति ने किया राजभवन में नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर का लोकार्पण

pahaadconnection

जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित

pahaadconnection

हमारा प्रयास निरंतर विकास : अग्रवाल

pahaadconnection

Leave a Comment