Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

विपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने की संगठन महासचिव से मुलाकात

Advertisement

 देहरादून।

उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य और राज्य कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले और संगठन और राज्य में पार्टी के हालात के संबंध में चर्चा की। यह जानकारी देते हुए कांग्रेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि राज्य में विधानसभा और विधानसभा के बाहर पार्टी अध्यक्ष करण महारा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संतोष व्यक्त करते हुए इस अभियान को और तेज किए जाने पर जोर दिया और जनता की लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सघन अभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व अन्य पार्टी नेता यहां कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे द्वारा अध्यक्ष पद के कार्यभार ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए हुए थे। यशपाल आर्य और धीरेंद्र प्रताप ने इस बीच कांग्रेस की नई घोषित 47 सदस्य संचालन समिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्य कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव को शामिल किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों ही नेताओं का अनुभव पार्टी के लिए पहले से ही बड़ी ताकत रहा है और जो नया दायित्व में दिया गया है उससे निश्चय ही उत्तराखंड के लाखों कांग्रेस जनों का हौसला बढ़ा है उन्होंने कहा कांग्रेसी आलाकमान ने एक अच्छा फैसला किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है श्रीमती सोनिया गांधी के और श्री राहुल गांधी के मार्गदर्शन में और श्री मलिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस हाल में होने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव में अभूतपूर्व विजय हासिल करेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में जबरदस्त वापसी करेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

1करोड़ लेन देन के बाद पेटीएम UPI लाइट के 43 लाख यूजर्स

pahaadconnection

सीएम ने दी उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ

pahaadconnection

आपदा से प्रभावितों के साथ खड़ा है भाजपा परिवार : माला राज्य लक्ष्मी शाह

pahaadconnection

Leave a Comment