Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

Advertisement

देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस ने 27 नवंबर को रीठा मंडी लक्खीबाग के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक मिले शव के सम्बन्ध में मृतक शम्भू की पत्नी निर्मला द्वारा थाना सिटी कोतवाली पर दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 554/23 धारा 302 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। एसएसपी देहरादून द्वारा अभियोग के त्वरित अनावरण हेतु 4 अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

गौरतलब हैं की विगत 27 नवंबर 2023 को चौकी प्रभारी लक्खीबाग को दिन के 11:15 बजे करीब सूचना मिली कि रीठा मंडी के पास रेलवे के फ्लाईओवर पर पटरी से एक मीटर की दूरी पर एक शव चित अवस्था में पड़ा है। सूचना पर चौकी इंचार्ज व अन्य अधिकारी गण के द्वारा मौके पर तत्काल फील्ड यूनिट को बुलाते हुए मौका मुआयना किया गया तो पाया कि शव के गर्दन पर चाकू की चोट का निशान है। शव के पास ही एक पेपर काटने का चाकू पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया मृत्यु चाकू से गर्दन पर आई चोट से होनी प्रतीत हुई है। मृतक की शिनाख्त शंभू पुत्र मोतीचंद निवासी बकुला थाना पडोना जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक शंभू पिछले 4 महीने से सिंघल मंडी में अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ किराए पर रहता था और पेंटर के रूप में मजदूरी करता था।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत का पाठ करने से दूर होंगी सभी परेशानियां

pahaadconnection

परम्परागत मार्गों से ही जुलूस को ले जाने के निर्देश

pahaadconnection

संगीत की धुन पर खूब झूमे दर्शक

pahaadconnection

Leave a Comment