Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेश

सामूहिक नृत्य में सराय ख्वाजा की टीम मंडल में प्रथम

Advertisement

फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की टीम ने मंडल स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। विद्यालय प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा और समस्त स्टाफ सदस्यों ने हृदय की गहराइयों से टीम का अभिनंदन किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि उल्लेखनीय है कि नूह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मंडल स्तरीय कॉम्पिटिशन नूंह में आयोजित किया गया था जिस में सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ वर्ग में सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान पर रह कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त किया। विद्यालय की आठ जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्राओं ने प्राध्यापिका पूनम के साथ प्रतिभागिता की थी। इस से पूर्व विद्यालय की वरिष्ठ वर्ग की टीम ने जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय प्राचार्य मनचंदा, समस्त प्राध्यापकों, प्राध्यापिका मुक्ता, पूनम ने टीम के हरियाणा मंडल स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं में प्रथम आने पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी। विद्यालय की ग्रुप डांस की टीम ने नूंह में बहुत ही सराहनीय, दर्शनीय तथा मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दे कर उपस्थित सभी गणमान्य जनों को विभोर कर दिया। नूंह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सराय ख्वाजा फरीदाबाद की टीम को मंडल में प्रथम आने पर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की इस सफलता का श्रेय समस्त सराय ख्वाजा स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को दिया और कहा कि जब सभी मिल कर टीम के रूप में कार्य करते है तो आप को सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को पुनः बधाई देते हुए कहा कि आप सब इसी प्रकार से अपने कार्य को और भी समर्पित भाव से परिश्रम से करते रहे, आप के जीवन में और भी सफलताएं आप की चरण चेरी बनी रहेंगी। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने ग्रुप डांस की छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं दीं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

परीक्षा केंद्र के पास लागू रहेगी धारा 144

pahaadconnection

मोदी ने दुनियां को करवाया भारत की ताकत का ऐहसास : महाराज

pahaadconnection

रायवाला पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जन जागरुकता कार्यक्रम

pahaadconnection

Leave a Comment