Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबरों ने ज्वाइन किया ऑनलाइन एफडीपी कोर्स

Advertisement

देहरादून। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ (एनआईटीटीटीआर) द्वारा आयोजित फैकल्टी डेवपलपमेंट प्रोग्राम के तहत “प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फॉर बिजनेस स्टार्टअप” विषय पर एफडीपी का आयोजन किया गया। इसमें रिमोट सेंटर के रूप में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं कॉमर्स स्टडीज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऑनलाइन रिमोट सेंटर में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं कॉमर्स स्टडीज के फैक्ल्टी सदस्य और रिसर्च स्कॉलर शामिल हुए। 17 तारीख से शुरु हुई इस पांच दिवसीय एफडीपी में जहां शिक्षकों को काफी कुछ नया सीखने को मिला वहीं रिसर्च स्कालरों को बिजनेस को शुरू करने एवं उसे आगे बढ़ाने तरीकों के बारे में पता चला। यही नहीं स्टार्टअप को लेकर शिक्षकों और रिसर्च स्कालरों के मन में उठने वाले काफी प्रश्नों का भी एफडीपी में विशेषज्ञों ने समाधान किया। एफडीपी में स्टार्टअप के प्रबंधन और उनके संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर भी चर्चा की गई जो न केवल शिक्षाविदों के लिए बल्कि शोधकर्ताओं और स्टार्टअप के प्रबंधकों के लिए भी फायदेमंद सिद्ध हुई। आयोजकों का मानना है कि इस जानकारी से अगर कोई अपना व्यवसाय करता है तो काफी लाभ होगा। एफडीपी में बाहर के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। स्कूल की डीन प्रो. सोनिया गंभीर ने कहा कि यह अवसर प्रदान करने के लिए वह कुलपति प्रो. कुमुद सकलानी मैडम का धन्यवाद करती हैं। कुलपति महोदया के कुशल नेतृत्व में इस तरह के कार्यक्रम आगे भी वे कराती रहेंगी। एफडीपी में प्रो. विपुल जैन, डॉ. सुचिता गेरा, डॉ. मोनिका बंगारी, डॉ. ममता बंसल, डॉ. मिनी श्रीवास्तव आदि फैकल्टी एवं शोध छात्र मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पर्यटकों के लिए खुशखबरी: ऋषिकेश पहुंचने पर मददगार होगा यह एप, पार्किंग से लेकर हर सुविधा की मिलेगी जानकारी

pahaadconnection

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया एमओयू

pahaadconnection

10 अगस्त को होगी बेसिक शिक्षकों की काउंसिलिंगः

pahaadconnection

Leave a Comment