Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

देहरादून में ‘मोमो फास्ट फूड’ स्टॉल चला रहे बॉलीवुड एक्टर भूपेंद्र तनेजा

Advertisement

देहरादून। आदमी का शौक hobby उससे क्या कुछ नहीं करा देता, ऐसे ही एक शौक hobby ने बॉलीवुड एक्टर को ‘मोमो फास्ट फूड’ स्टॉल चलाने पर मजबूर कर दिया। 29 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे बॉलीवुड एक्टर भूपेंद्र तनेजा राजधानी देहरादून में उनकी पत्नी सुषमा तनेजा के साथ ‘मोमो फास्ट फूड’ स्टॉल चला रहे हैं।
राजधानी देहरादून के धर्मपुर स्थित माता मंदिर रोड पर बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों का हिस्सा बनने वाले बॉलीवुड एक्टर भूपेंद्र तनेजा अपना ‘मोमो फास्ट फूड’ स्टॉल चला रहे हैं। इस काम में उनकी पत्नी सुषमा तनेजा भी उनका साथ दे रही हैं। 29 सालों से बॉलीवुड में काम करने वाले स्टार भूपेंद्र तनेजा का कहना हैं की जब वह कोई शूटिंग नहीं करते तो वे देहरादून आकर लोगों को फास्ट फूड खिलाते हैं। उन्हें पैसों की कोई किल्लत नहीं है, बस वह कुछ नया करते रहना चाहते हैं, इसी लिये उन्होंने ‘मोमो फास्ट फूड’ शुरू किया है। भूपेंद्र तनेजा ने बताया वह पिछले 29 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उन्होंने थिएटर से स्टार्टिंग करने के बाद बॉलीवुड में मूवीज और फिर कुछ हॉलीवुड मूवीज भी काम किया हैं, इसके साथ ही उन्होंने साउथ की दो मूवीज के अलावा गुजराती, पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी अनेक किरदार निभाये हैं। जब वह शूटिंग पर नहीं होते हैं तो वह अपने ‘मोमो फास्ट फूड’ स्टॉल चलाते हैं। बॉलीवुड एक्टर भूपेंद्र तनेजा तांडव वेब सीरीज, आखरी सच, गंस एंड गुलाब, पीएम नरेंद्र मोदी, बत्ती गुल मीटर चालू, लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पवित्र छड़ी यात्रा का पूजा-अर्चना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया

pahaadconnection

शिव सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

pahaadconnection

खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान

pahaadconnection

Leave a Comment