Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जाए : सीएम

Advertisement

देहरादून 02 जून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश के समग्र विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित उत्तराखंड और इसके लिए विकसित जनपद का होना आवश्यक है। इसी लक्ष्य के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को तीव्र गति से लागू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के जल स्त्रोतों की सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए प्रत्येक जिले में अमृत सरोवरों, बावड़ी और नौलों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए साथ ही 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जाए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को प्रभावी रूप से लागू करते हुए बच्चों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारियों को रिचार्जिंग वेल को बढ़ावा देने एवं मानसून को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट मोड पर रखने हेतु भी निर्देश दिए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10 वर्ष पूरे होने पर राज्य स्तर पर विशेष आयोजन कराए जाएं साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में ऑपरेशन सिंदूर पर निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं, जिससे युवाओं में देशभक्ति और सैन्य पराक्रम की भावना जागृत हो। जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं भ्रष्टाचार मुक्त एप 1064 से संबंधित जानकारी सभी सरकारी कार्यालयों में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब जल्द पीओके भी हमारा होगा : जोशी

pahaadconnection

युवक की हत्या : धामी ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री से वार्ता

pahaadconnection

26 अगस्त को चुनाव प्रचार का जायजा लेंगे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

pahaadconnection

Leave a Comment