Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिला प्रशासन की टीम ने कूड़ा बिनते दो बच्चों को किया रेस्क्यू

Advertisement

देहरादून। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए लगातार अभियान जारी है। चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति और प्रोबेशन टीम द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू किया जा रहा है। रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाता है और फिर उन्हें आश्रय और शिक्षा प्रदान कर पुनर्वासित किया जाता है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति में लिप्त 09 वर्षीया बालक को ब्रह्मपुरी सूर्य मंदिर से कूड़ा बिनते हुए भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। बच्चे का जीडी कोरोनेशन से मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालक को राजकीय शिशु सदन मे रखवाया गया है। वही भिक्षावृत्ति में लिप्त 11 वर्षीया बालक को कांवली रोड से कूड़ा बिनते हुए भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। बच्चे का मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालक को समर्पण (खुला आश्रय) मे रखवाया गया है।जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुरू से ही भिक्षावृत्ति एवं बाल मजदूरी पर रोक लगाने हेतु निरंतर सख्त निर्णय लिए है। जिसके तहत भिक्षावृत्ति वाहन, चौराहों पर होमगार्ड की तैनाती, सक्रिय सचल टीमे कार्य कर रही हैं, जो शहर भर में निरंतर पेट्रोलिंग कर रही है। इसी का परिणाम है कि अभी तक लगभग 260 से अधिक बच्चों को भिक्षावृत्ति तथा बाल मजदूरी से रेस्क्यू किया गया है। यह कार्यवाही निरंतर जारी है। जिला प्रशासन की शहर में घुमतू बच्चों पर नजर है जिनको रेस्क्ूय कर निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए आधुनिक इनटेंसिव केयर सेन्टर में मांइड रिफार्म हेतु रखा जाता है। जहां विशेषज्ञ द्वारा उनको संगीत, खेल, अन्य गतिविधि, कम्प्यूटर के ज्ञान की आधुनिक तकनीकि की जानकारी के साथ ही शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

15 अगस्त को गैरसैंण में ध्वजारोहण करेंगे कैबिनेट मंत्री

pahaadconnection

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

pahaadconnection

उत्तराखंड समाचार: दो पीसीएस अधिकारी मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव नियुक्त, सरकार ने जारी किए आदेश

pahaadconnection

Leave a Comment