Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राजधानी देहरादून में आयोजित होगी दो दिवसीय गोल्ड एपरेसल की कार्यशाला : पंकज

Advertisement

देहरादून। अगामी 26 जुलाई एवं 27 जुलाई को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक आहुत की गई है। जिसमे भारत के समस्त प्रदेशों से प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
उत्तराखंड के कई जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री के साथ, साथ प्रदेश के समस्त पदाधिकारी गण भी मौजूद रहेंगे। जिला देहरादून से समस्त जिला स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम 26 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से होटल- सन पार्क इन जीएमएस रोड पर दो दिवसीय गोल्ड एपरेसल की कार्यशाला से प्रारंभ होगा। कार्यशाला में लगभग 70
परिक्षणनार्थी इस गोल्ड एपरेसल की कार्यशाला में भाग लेंगे। इस कार्यशाला में भारत सरकार की संस्था द्वारा स्वर्णकारो को सोने चांदी की गुणवत्ता को जांचने परखने सहित अन्य नवीनतम जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए आगरा से संस्था द्वारा अपनी टीम भेजी जा रही है।
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा एवं टपकेश्वर महादेव के महंत श्री कृष्णा गिरी महाराज द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर कार्यशाला का शुभ आरम्भ किया जाएगा।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 27 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे प्रथम चरण में मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल उत्तराखंड सरकार एवं अति वशिष्ठ अतिथि श्री सुनील जे सिंघी जी अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर शुभारंभ किया जाएगा।
व तत्पश्चात द्वितीय चरण 11:00 बजे राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक का आरंभ होगा जिसको यशपाल चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 के नेतृत्व में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। जो 2:30 बजे तक चलेगी।
तत्पश्चात तृतीय चरण – पुनः 3:30 बजे से शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के तृतीय चरण को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
चतुर्थ चरण – पुनः 6:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी एवं अति वशिष्ठ अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा संसद महेंद्र भट्ट, सुनील जे सिंघी अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रीतम सिंह पंवार विधायक धनोल्टी, श्रीमती सविता कपूर विधायक कैंट, विनोद चमोली विधायक,धरमपुर, बृजभूषण गैरोला विधायक डोईवाला, खजान दास विधायक राजपुर रोड, विश्वास डाबर राज्य मंत्री अनुश्रवण विभाग उत्तराखंड, डॉ. आरके जैन पद्मक्षी एवं पूर्व अध्यक्ष अल्प संख्यक आयोग उत्तराखंड सरकार, सुनील उनियाल गामा पूर्व मेयर देहरादून, जीवन कुमार एमएलसी‌ गयाजी पटना बिहार एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पृथ्वीराज चौहान पूर्व अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ़ उत्तराखंड एवं अशोक वर्मा पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तराखंड सरकार भी उपस्थित रहेंगे।
आज इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कोहली प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष स्वर्णकार संघ पंकज मेंसोन, गौरव वर्मा, दीपक वर्मा, विशु लूथरा,अजय वर्मा, सुगम वर्मा, नरेंद्र रस्तोगीआदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीएम ने ली प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी

pahaadconnection

वर्चुअल माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद और मार्गदर्शन करेंगे मोदी

pahaadconnection

सूबे की 1424 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्तः डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

Leave a Comment