Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

स्वच्छता की दिशा में सराहनीय कदम

Advertisement

देहरादून, 05 नवंबर। वीर गोरखा कल्याण समिति ने पर्यावरण एवं संवर्द्धन की दिशा में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाते हुए समाज को बड़ा संदेश दिया हैI गोरखा दशै- दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में वीर गोरखा कल्याण समिति ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम अपनी पूरी टीम के साथ चलायाI स्वच्छता का संदेश देते हुए वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा और उनकी टीम के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, सचिव देवेन शाही, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सह सचिव देवेन शाही, सह सचिव आशु थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सांस्कृतिक सह सचिव कर्मिता थापा, वरिष्ठ सदस्य यामू राना, सोना कैसी, मधुसूदन शर्मा आदि ने महेंद्र ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चला कर भारत के स्वच्छ भारत मिशन अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और जन जागरूकता में भागीदारी दर्ज कीI इस अवसर पर वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए समाज के सभी नागरिकों को निस्वार्थ भाव के साथ अपना योगदान देना चाहिएI उन्होंने कहा कि इसके लिए देश को स्वच्छ और स्वस्थ रखना आवश्यक हैI वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने यह भी कहा कि उनकी यह समिति अपनी पूरी टीम के साथ हमेशा ही स्वच्छता अभियान की दिशा में कार्य करती रही है और आगे भी अपना योगदान देती रहेगीI गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 के लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार 55 इंच का एलईडी टीवी गजियवाला पंडितवाड़ी के टीका राम शाही को मिलाI जबकि द्वितीय पुरस्कार नई बस्ती क्लेमेनटाउन के नन्द बहादुर थापा को मिला, उनको साइकिल मिली तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाली स्थानीय बंजारावाला निवासी कुमारी गरिमा ठकुरी को म्यूजिक सिस्टम मिलाI तीनों पुरस्कार विजेता अपना-अपना नाम पाकर बेहद पसंद हुए I

Advertisement
Advertisement

Related posts

सम्पन्न हुई प्रतियोगितायें, विजेताओ को किया सम्मानित

pahaadconnection

10 अगस्त को होगी बेसिक शिक्षकों की काउंसिलिंगः

pahaadconnection

पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण

pahaadconnection

Leave a Comment