Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर चमोली पुलिस की कड़ी नजर

Advertisement

चमोली। जनपद चमोली में अपराध एवं संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देश पर जनपदभर में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, उन्होने सभी थाना प्रभारियों को श्रमिकों, किरायेदारों, फड़-फेरी करने वालों, मजदूरों तथा संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन को प्राथमिकता देने और अग्रिम सत्यापन न होने की स्थिति में सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज अपर उपनिरीक्षक दलबीर सिंह के नेतृत्व में थाना पोखरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान विशाल तिराहा पोखरी पर एक संदिग्ध वाहन रोका गया। वाहन में कुल पाँच लोग 1.बालकृष्ण पुत्र राधा कृष्ण निवासी अमदपुर थाना बरो जिला कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश, 2. आनंद सिंह पुत्र विपरत सिंह निवासी देवीपुर थाना सिकंदरा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, 3. मेराज सिंह पुत्र दाकिम सिंह निवासी मानपुर थाना सिकंदरा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, 4. कमलेश पुत्र सोमपाल निवासी देवीपुर थाना सिकंदरा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश व 5. विवेक पुत्र हरवाल निवासी देवीपुर थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात उत्तर प्रदेश सवार थे, तलाशी व पूछताछ में उन्होने बताया कि वे गांव-गांव घूमकर रूम हीटर, पंखे व इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने के लिए क्षेत्र में आए है। पुलिस टीम द्वारा जब आईडी व सत्यापन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो उनके द्वारा बताया गया। कि किसी भी व्यक्ति ने अभी तक पुलिस सत्यापन नहीं कराया है, जो कि स्पष्ट रूप से कानूनी अपराध है। पुलिस टीम द्वारा सभी पाँचों व्यक्तियों को थाने लाकर उनके विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसके पश्चात सभी के दस्तावेज लेकर सत्यापन किया गया, साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में बिना सत्यापन के जनपद में प्रवेश न करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश- जनपद की शांति और सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा-बिना सत्यापन कोई भी व्यक्ति जनपद में संदिग्ध रूप से घूमते पाया गया, तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जनहित में सभी नागरिकों से पुलिस की अपील है कि अपने यहाँ रहने वाले बाहरी किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन अवश्य कराएँ। आपकी सतर्कता ही अपराध रोकने की सबसे बड़ी ताकत है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सैन्य धाम के लिये भेजा सरयू-गोमती का पवित्र जल कलश

pahaadconnection

क्यारी संस्था के पदाधिकारियो ने की कृषि मंत्री से मुलाकात, भेंट किया पौधा

pahaadconnection

महाराज ने किया उत्तरा आर्ट गैलरी का निरीक्षण

pahaadconnection

Leave a Comment