अल्मोड़ा। जिलाधिकारी श्री अंशुल सिंह ने आज राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षाओं, हॉल तथा बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, आवश्यकताओं और विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विद्यालय भवन की वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए जिलाधिकारी ने फर्श, दीवारों और छतों में आवश्यक सुधार किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर उन कार्यों को तुरंत शुरू किया जाए, जिनसे बच्चों के अध्ययन वातावरण पर सीधा प्रभाव पड़ता है। विद्यालय में संरचनात्मक सुधारों के लिए एक विशेष टीम शीघ्र ही विस्तृत निरीक्षण करेगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के कार्य समयबद्ध तरीके से किए जाएंगे। साथ ही इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशालाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि विज्ञान शिक्षण और प्रायोगिक कार्य सुचारू रूप से हो सकें।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्यालयों की अवस्थापना में सुधार भविष्य की पीढ़ी में निवेश के समान है। इसलिए प्रशासन का प्रयास है कि राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में उपलब्ध संसाधनों को और बेहतर बनाते हुए छात्रों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और प्रेरणादायक वातावरण तैयार किया जाए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र जी मौजूद रहीं।
डीएम ने किया राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार का निरीक्षण
Advertisement
Advertisement
Advertisement
