Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

एसएसपी ने जवानों संग लगाई दौड़

Advertisement

पौड़ी। पुलिस जवानों में अनुशासन, एकता एवं शारीरिक दक्षता को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस लाईन पौड़ी में किया गया साप्ताहिक परेड का आयोजन। पुलिस बल में अनुशासन, एकरूपता एवं आपसी सामूहिकता बनाए रखने में नियमित परेड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, सर्वेश पंवार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन पौड़ी में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया।
सर्द मौसम के बावजूद पुलिस जवानों ने पूर्ण उत्साह, अनुशासन एवं प्रतिबद्धता के साथ परेड में सहभागिता की। इस अवसर पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता, सहनशक्ति एवं मानसिक दृढ़ता को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दौड़ का आयोजन कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जवानों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं शारीरिक फिटनेस को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया तथा निरंतर अभ्यास के माध्यम से पुलिस बल की कार्यक्षमता को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सूबे में सक्रिय होंगी ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियांः डा. धन सिंह रावत

pahaadconnection

यातायात पुलिस ने जारी किया रुट डाइवर्ट प्लॉन

pahaadconnection

ऑन द स्पॉट की दिव्यांग महिला की पेंशन स्वीकृत ‘सारथी’ वाहन से सुरक्षित पहुंचाया घर

pahaadconnection

Leave a Comment