Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

कांग्रेस आलाकमान की टेंशन बढ़ी, गोवा में विधायकों की बगावत के बाद उत्तराखंड में 3 नेताओं ने पार्टी छोड़ी

Advertisement

उत्तराखंड: सोमवार को कांग्रेस के 3 नेता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वहीं शाम होते-होते हरक सिंह रावत के घर पार्टी के कई नेता और विधायक जुट गए और बैठक हुई.

कांग्रेस के लिए अभी समय ठीक नहीं चल रहा है। इसके विधायक और संगठन के नेता राष्ट्रपति चुनाव से पहले टूट रहे हैं। अभी हाल ही में महाराष्ट्र में करीब ढाई साल तक सत्ता में रहने के बाद उन्हें सत्ता से बेदखल करना पड़ा था। चुनावी राज्य गुजरात के इसके कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल शांत हो गई थी कि गोवा इसकी चपेट में आ गया। गोवा में विधायकों का विद्रोह पार्टी ने वहां मोर्चा संभाला होता कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हलचल तेज हो गई।

Advertisement

कल सोमवार को कांग्रेस के 3 नेता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जिसके बाद शाम होते-होते हरक सिंह रावत के घर पार्टी के कई नेता और विधायक जुट गए और बैठक हुई. इस बैठक में क्या हुआ और यह बैठक क्यों बुलाई गई, यह तो सामने नहीं आया, लेकिन इससे पार्टी आलाकमान की टेंशन जरूर बढ़ गई. खबरों के मुताबिक हरक सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास पर हुई बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, लालचंद शर्मा, विजयपाल सजवान समेत कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे.

बैठक ने बढ़ाई आलाकमान की चिंता

Advertisement

कुछ महीने पहले ही कांग्रेस को राज्य में करारी हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसके बाद ही कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी मनमुटाव सामने आने लगा। स्थानीय नेताओं ने पार्टी आलाकमान पर खुलेआम हमला बोला था. चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्रीय आलाकमान ने इस्तीफा ले लिया और उसके बाद पार्टी से पलायन का दौर शुरू हो गया. और अब हरक सिंह रावत के घर पार्टी नेताओं की बैठक आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा रही है.

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के 9 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. हरक सिंह रावत उस समय भी सक्रिय थे। जिसके बाद चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, 2022 में हुए चुनाव से पहले हरक सिंह रावत कांग्रेस में लौट आए। लेकिन उसे चुनावी लाभ नहीं मिला। अब हरक सिंह फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे आलाकमान की चिंता और भी बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

हाईकोर्ट के फैसले को जाँच एजेंसी के मनोबल को बढाने वाला बताया

pahaadconnection

प्राइमरी स्कूल में किया गया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

pahaadconnection

विपदा के संकेत: तबाही के बीच बहे आंसू, रोते-बिलखते परिजन बोले- अपनों के शव देखने के लिए आंखे तरस रही हैं।

pahaadconnection

Leave a Comment