Pahaad Connection
खेल

भारतीय रेसलरो के सामने दुनिया चित – विनेश ने जीता गोल्ड

Advertisement

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी है. रवि दहिया के बाद भारत की विनेश फोगाट ने भी बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीत लिया. विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक लगाई है…भारत की सीनियर पहलवान विनेश फोगाट ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया. विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया. उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था.विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता कनाडा की सामंथा ली स्टीवर्ट के खिलाफ विनेश का पहला मुकाबला कठिन था लेकिन उसने महज 36 सेकंड में जीत दर्ज की थी. इसके बाद विनेश का सामना नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा एडेकुरोये से हुआ जिसकी कठिन चुनौती का इस भारतीय पहलवान ने बखूबी सामना किया. महिलाओं के 50 KG वेट कैटेगरी में चार ही पहलवान थे. फॉर्म और फिटनेस के लिए जूझ रही विनेश तोक्यो ओलंपिक में पहले दौर से बाहर हो गई थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ऐशियन स्कूल एवं न्यू दून ब्लाज्म ने जीते अपने अपने क्रिकेट मैच

pahaadconnection

FIFA ने AIFF पर से बैन हटाया, भारत में होंगे अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप, जाने पूरा मामला।

pahaadconnection

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने किये बदरीनाथ धाम के दर्शन

pahaadconnection

Leave a Comment