Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

कपकोट क्षेत्र के ग्राम पौंसारी में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने अधिकारियों के साथ 04 किमी पैदल चल जिलाधिकारी रीना जोशी पौंसारी पहुॅची।

Advertisement

बागेश्वर 

गत दिनों कपकोट क्षेत्र के ग्राम पौंसारी में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने अधिकारियों के साथ 04 किमी पैदल चल जिलाधिकारी रीना जोशी पौंसारी पहुॅची। उन्होंने आपदा प्रभावित लाल सिंह जिनका आवासीय भवन व गौशाला आंशिक क्षति हुर्इ है को तात्कालिक राहत हेतु 5200 व 3800 व टैंट, साधू सिंह की क्षतिग्रस्त गौशाला मरम्मत हेतु 7300, पनी राम की क्षतिग्रस्त गौशाला व शौचालय मरम्मत हेतु 5300 व 3800 व बहादुर राम की क्षतिग्रस्त गौशाला मरम्मत हेतु तात्कालिक राहत 5200 के चैक वितरित किये साथ ही राशन किट भी दिये। मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारियों को आपदा से हुर्इ क्षति का आंकलन शीघ्र करने के निर्देश दिये।

Advertisement


जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नाले से घरों व खेतों में आये मलुवे व बोल्डर को हटवाने के निर्देश लोनिवि को दिये। उन्होंने ध्वस्त पेयजल लार्इन व विद्युत लार्इन को तत्काल मरम्मत कर अस्थार्इ रूप से पानी व विद्युत सुचारू करने के निर्देश भी अधिकारी को दिये। उन्होंने पौंसारी में काश्तकारों के खेतों में आये मलुवे व बोल्डरों से हुये कृषि नुकसान का आंकलन करने के निर्देश कृषि अधिकारी को दिये ताकि कृषि को हुये नुकसान का भी मुआवजा शीघ्र दिया जा सके। साथ ही उद्यान अधिकारी को फलदार पौध वितरित करने के निर्देश भी दिये।


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय प्रा0 विधालय पौंसारी का निरीक्षण किया। विधालय में 15 बच्चों में से 12 बच्चे उपस्थित थे तथा तैनात शिक्षक गोवर्धन जोशी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान बताया कि 1 शिक्षक नवीन चन्द्र और तैनात है जो अन्य जगह व्यवस्था में लगाये गये है। उन्होंने बच्चों से संवाद किया। जिलाधिकारी ने स्कूल के अतिरिक्त कक्ष के पीछे आये मलुवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मलुवे को भी हटाने के निर्देश लोनिवि को दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने जगथाना ट्राउड मछली उत्पादन का निरीक्षण किया व जानकारियॉ ली।

Advertisement


निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार पूजा शर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पाण्डेय, सिंचार्इ जगत सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आर0के सिंह, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, ग्राम प्रधान वैसानी गिरीश सिंह गढ़िया सहित विद्युत, पूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया मिलेट बेकरी आउटलेट का उद्घाटन

pahaadconnection

डीएम ने जारी किये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

pahaadconnection

हेल्थ आईडी के लिये आयोजित होंगे सेमिनारः डॉ धन सिंह रावत

pahaadconnection

Leave a Comment