Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

मां भुवनेश्वरी के दर्शन करना चाहते हैं, उत्तराखंड में यहाँ स्थित है प्रसिद्द मंदिर

Advertisement

अगर आपको धार्मिक यात्राओं का शौक है और आप देश के कोने-कोने में मौजूद मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं, तो इस बार आप मां भुवनेश्वरी के दर्शन कर सकते हैं। यह शक्तिपीठ उत्तराखंड के देवप्रयाग में स्थित है जिसकी बेहद मान्यता है। कहा जाता है कि यहां मां भुवनेश्वरी भक्त के साथ नमक के बोरे में प्रवेश कर आई थी और उसके बाद यहां उनके मंदिर का निर्माण किया गया। यह मंदिर अब मां भुवनेश्वरी मणिद्वीप धाम सिद्धपीठ कहलाता है और यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

मां भुवनेश्वरी मणिद्वीप धाम सिद्धपीठ सांगुड़ा तिल्या बिलखेत नामक जगह पर है। यह जगह देवप्रयाग से करीब 11 किलोमीटर दूर है। यहां मां के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ ही बेहद सुकून भी मिलता है। मंदिर समिति से जुड़े हुए नैथानी जी का कहना है कि मां भुवनेश्वरी मंदिर आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र है। पूरे उत्तराखंड में इस मंदिर की बेहद मान्यता है। हर नवरात्रि इस मंदिर में बड़ा आयोजन होता है और भक्त मां की पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।

Advertisement

इस मंदिर को लेकर लोकश्रुति है कि पौड़ी जनपद के मनियारस्यूं पट्टी के सैनार गांव के नेगी बंधु नजीबाबाद नमक लेने गये थे। वो 5 भाई थे,कहा जाता है कि नमक खरीदते वक्त मां भुवनेश्वरी भी उनके नमक के बोरे में सूक्ष्म रूप में प्रवेश कर गईं। ऐसा कहा जाता है कि जैसे ही नेगी बंधु कोटद्वार -दुगड्डा होते हुए सांगुड़ा गांव पहुंचे मां ने अपनी शक्ति दिखाना शुरू कर दिया। नमक के बोरे का बजन काफी ज्यादा बढ़ गया और उसे उठाना मुश्किल हो गया। जब पांचों भाइयों ने नमक के बोरे में देखा तो उन्हें उसमें एक पिंडी (पत्थर) मिला। जिसे उन्होंने सामान्य पत्थर समझकर फेंक दिया। जिसके बाद रात्रि में मां भुवनेश्वरी ने भवानी नेगी को स्वप्न में दर्शन दिये जिसके बाद उनका यहां मंदिर बनाया गया। पहाड़ी के तलहटी पर निर्मित इस मंदिर से आप आसपास के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं। चारों तरफ फैले जंगल और हरियाली मंदिर की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

थोथा निकला भाजपा का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाला नारा : करन महारा

pahaadconnection

दून पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और प्रभावी कार्यवाही

pahaadconnection

स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने फिर झटका गोल्ड मेडल

pahaadconnection

Leave a Comment