Pahaad Connection
उत्तराखंड

उतराखंड की 25 वीं सालगिरह पर बनेगा विकास मॉडल का रोडमैप

Advertisement

उतराखंड की धामी सरकार अब यूपी की योगी सरकार के पद चिन्हों पर चलने की जुगत में हैं, धामी सरकार उत्तराखंड को देश के आदर्श राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए रामनगर में 29 सितंबर से तीन दिवसीय मंथन करने जा रही है। इसमें मंत्री, नौकरशाह के साथ ही नीति आयोग के विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे और व्यापक चर्चा के बाद जरूरी रोडमैप तैयार करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार कह चुके हैं कि प्रदेश गठन के 25 वर्ष पूरे होने तक उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाएंगे।अब इसी कड़ी में सरकार तीन दिवसीय मंथन करने जा रही है। इसके लिए कई विशेषज्ञों आमंत्रित किया जा रहा है। मंथन के दौरान छोटे-छोटे ग्रुप में कोर इश्यू पर चर्चा कराई जाएगी। 29 सितंबर को मुख्यमंत्री इस मंथन शिविर का शुभारंभ करेंगे। सचिव नियोजन आर.मीनाक्षी सुंदरम ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि तीन दिनी मंथन के पहले दिन सचिव, विभागाध्यक्ष, विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री और राज्य के विभिन्न एजेंसियों के एक्सपर्ट विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दूसरे दिन, पहले सत्र में प्रेजेंटशन होगा और दूसरे सत्र में ग्रुपों में चर्चा होगी। समापन पर सभी मंत्री और सचिव सुझाव देंगे। अब देखते हैनं ये सिर्फ हवा में ही होता है ग्राउंड पर भी यह सब देखने को मिलेगा ..

Advertisement
Advertisement

Related posts

14 से 18 दिसम्बर तक आयोजित होंगी 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022

pahaadconnection

इफको का “इफको किसान ड्रोन” के माध्यम से कृषि-ड्रोन क्षेत्र में प्रवेश

pahaadconnection

जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment