Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

गैस रिफलिंग की आड में नशे का कारोबार करने वाले 02 नशा तस्कर गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने गैस रिफलिंग की आड में नशे का कारोबार करने वाले 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.5 लाख की कीमत की 25 ग्राम स्मैक बरामद की हैं।
वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देव भूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने थानाक्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा आज टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचनातंत्र मजबूत करते हुये लाडपुर तिराहा रिंग रोड के पास से दो अभियुक्तगणों जितेंद्र सिंह पुत्र भवर सिंह निवासी गोरखपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 22 वर्ष व शिवम ठाकुर पुत्र पॉप सिंह निवासी दीपनगर 21 वर्ष को 25 ग्राम स्मैक के साथ मय मोटर साइकिल बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्तराष्ट्रिय मार्किट में उक्त स्मैक की कीमत 2.5 लाख रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया की वे 6-7 माह से देहरादून में गैस रिफलिंग का काम कर रहे हैं, जिसकी आढ में वे स्मैक का कारोबार कर रहे थे। तथा स्मैक को बरेली से लाकर देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में नशे के आदी लोगों को बेचा करते थे। जिससे उनको अच्छी खासी इन्कम हो जाती थी और कोई इन पर शक भी नहीं करता था। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसओ कुन्दन राम, एसएसआई आशीष रावत, एसआई राजीव धारीवाल, कांस्टेबल सौरव वालिया, कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल प्रमोद शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

एसएसपी देहरादून की अनोखी सीख, 2 कोतवालों को किया 6 घंटे के लिए पुलिस कार्यालय मे अटैच

pahaadconnection

अभी सुरंग में ही गुजरेंगे मजदूरों के दो से तीन दिन

pahaadconnection

फिर आसमान छूने लगे टमाटर के दाम

pahaadconnection

Leave a Comment