Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडखेल

मुनस्यारी के हिमांशु बिष्ट का स्पोर्ट्स कालेज में चयन

Advertisement

मुनस्यारी। ग्राम पंचायत वाता के निरतोली तोक निवासी कक्षा 6 के विद्यार्थी हिमांशु बिष्ट का हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ के लिए चयन हो गया है। क्षेत्र में इसकी सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। विकास खंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत वाता के निरतोली तोक निवासी नारायण सिंह बिष्ट तथा लक्ष्मी बिष्ट के पुत्र हिमांशु बिष्ट का फुटबॉल खेल में स्पोर्ट्स कालेज के लिए चयन हो गया है। हिमांशु ने कक्षा पांच की परीक्षा सर्वोदय पब्लिक स्कूल मुनस्यारी से उत्तीर्ण किया। हिमांशु बिष्ट ने फुटबॉल की बारिकियों को जोहार क्लब के खेल मैदान में कोच कैलाश लस्पाल के निर्देशन में सीखा। चयन पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, वाता की ग्राम प्रधान लक्ष्मी कोरंगा, जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पांगती सहित स्कूल के शिक्षकों ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के क्षेत्र में इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना आवश्यक है।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्री बद्रीनाथ धाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

pahaadconnection

फॉल्स आइलैशस पंहुचा सकती है आपकी आँखों को नुकसान। ऐसे करें बचाव।

pahaadconnection

ऐलन मस्क ने ट्वीटर का लोगो बदला अब चिड़िया के बदले देखो क्या दिख रहा

pahaadconnection

Leave a Comment