Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

बोल्डर की चपेट में आया यूटिलिटी वाहन, तीन की मौत

Advertisement

देहरादून। कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। इस दौरान एक यूटिलिटी वाहन बोल्डर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे थाना कालसी पुलिस को सूचना मिली की कोटी रोड (तुनिया के समीप) थाना कालसी पर एक वाहन सख्या यूके 07 सीए-O397 यूटिलिटी पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सा के लिये विकासनगर भेजा गया। पुलिस के अनुसार वाहन में कुल 6 व्यक्ति सवार थे। वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर तथा सवारियाँ लेकर सब्जी मंडी विकासनगर की ओर जा रहा था। दुर्घटना के दौरान 03 व्यक्तियों कल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी कोठा तारली तहसील कालसी उम्र 60 वर्ष, राधा देवी पत्नी मुकेश निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी 35 वर्ष व किशन सिंह पुत्र हरिया निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 50 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई तथा 03 व्यक्ति चालक गजेंद्र सिंह पुत्र कृपाराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 45 वर्ष, मुकेश पुत्र माधवराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी उम्र 45 वर्ष व संतराम चौहान पुत्र सुनो सिंह निवासी कोटा डीमऊ थाना कालसी 60 वर्ष घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी विकासनगर भिजवा दिया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

टीएचडीसीआईएल ने किये एनएचएआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

pahaadconnection

हल्द्वानी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे सचिन पायलट

pahaadconnection

समयबद्ध तरीके से कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment