Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

महानगर महिला मोर्चा ने किया मिलेट्स टिफिन सहभोज का आयोजन

Advertisement

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कार्यालय पर महानगर महिला मोर्चा के द्वारा (मोटा अनाज) मिलेट्स टिफिन सहभोज किया गया। सहभोज कार्यक्रम मे टिहरी लोकसभा की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड में मोटे अनाज की अच्छी उपज होती है, हम इस मोटे अनाज को देश के कोने-कोने में इसका निर्यात कर सकते हैं। इससे उत्तराखंड की महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा साथ ही प्रदेश की आर्थिक वृद्धि भी होगी। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने भी सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रव्यापी महाजन संपर्क अभियान के तहत सहभोज की शुभकामनाएं दी। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत कई परिवारों से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर चर्चा की है। साथ ही आने वाले चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव के लिए समर्थन का आह्वान भी किया है। कार्यक्रम में देहरादून महानगर के महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया, प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री गीता रावत, प्रदेश मंत्री कमली भट्ट, पूनम शर्मा महानगर महामंत्री भाजपा, सुरेंद्र राणा उपाध्यक्ष, सुनील शर्मा, संध्या थापा, बबीता, संकेत नौटियाल, संदीप मुखर्जी, अक्षत जैन, राजेश बडोनी, प्रदीप कुमार, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना बागड़ी, महामंत्री सुषमा कुकरेती, शाकुल उनियाल, वन्दना शार्मा, रीता, अवधेश तिवारी, सुमन, सौरभ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

विंटर सीजन में सर्दी और खांसी से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें सोंठ पाउडर का उपयोग

pahaadconnection

नाकाबन्दी के दौरान मुठभेड़, कांस्टेबल के पैर में लगी गोली

pahaadconnection

“जब राहुल गांधी से पाठ्यक्रम से बाहर का सवाल पूछा गया और जयराम रमेश ने उन्हें पहले से तैयार नहीं किया…”: बीजेपी का हमला

pahaadconnection

Leave a Comment