Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष ने किया विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण

Advertisement

देहरादून 15 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं शहीद हुए वीर सैनिकों तथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुये उनकी शहादत को याद किया है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शौर्य और बलिदान को याद करते हैं, जिन्होंने अपने जीवन का त्याग देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। हम उनकी महान यात्रा को सलाम करते हैं और उनके त्याग और संकल्प को प्रशंसा करते हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें यह गर्व है कि हम एक ऐसे महान देश में जन्मे हैं, जिसने अपने स्वतंत्रता संग्राम से विश्व को एक महत्वपूर्ण सन्देश दिया। हमें इस समरसता, एकता और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देश के प्रत्येक घर में तिरंगा शान से लहरा रहा है, हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक होने के साथ देशवासियों की एकजुटता का परिचय दे रहा है।उन्होंने कहा कि हम सभी सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास’ तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तराखंड को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आपसी भाईचारा, मेल-जोल, सद्भाव और सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखें। देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए आज हम सभी संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखंडता को बनाये रखेंगे और देश एवम प्रदेश को प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राष्ट्रपति ने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

pahaadconnection

कैबिनेट बैठक में रखे गए 30 प्रस्ताव, 26 प्रस्तावों को दी मंजूरी

pahaadconnection

रक्तदान शिविर का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment