Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेश

नये भारत के निर्माता हैं कर्मयोद्धा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : तरविंदर सिंह मारवाह

Advertisement

नई दिल्ली। एक महान कर्म योद्धा के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए तत्पर हैं।उपरोक्त शब्द ऑल इंडिया केन्द्रीय श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार तरविंदरसिंह मारवाह ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा श्री बाला साहेब में आयोजित 48 घंटे के अखंड पाठ के समापन समारोह में व्यक्त किए। ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में मोदी जी के सुंदर स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना के उद्देश्य से प्रारंभ अखंड पाठ का समापन आज कीर्तन पाठ व गुरू के लंगर प्रसाद के साथ सानंद सम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में हुई जी-20 के सफल आयोजन से विश्व मंच पर हमारे देश का नाम रोशन हुआ है। माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपूरा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश पूरी ताक़त से विकास कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक दयानंद ने मोदी जी को नये भारत का निर्माता बताया। भाजपा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी श्री महेन्द्र पांडे, डॉ. आरके मिश्रा ने मोदी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अनेक विशिष्ट समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि आज के कार्यक्रम में शामिल हुए एवं हज़ारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने मोदीजी के जन्म दिन पर प्रसन्नता के भावों से अखंड पाठ का श्रवण किया। निगम पार्षद अर्जुनपाल सिंह मारवाह ने मोदीजी के सुंदर स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की मंगलकामना करते हुए आज के समारोह को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण गठन के लिये कार्रवाई तेज करने के निर्देश

pahaadconnection

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा विश्व का पहला नैनो डीएपी (तरल) उर्वरक राष्ट्र को समर्पित

pahaadconnection

धर्म के नाम पर चुनाव लड रही भाजपा : करन माहरा

pahaadconnection

Leave a Comment