Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद देहरादून आ रहे उप राष्ट्रपति

Advertisement

देहरादून, 25 अक्टूबर। उप राष्ट्रपति भारत जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद देहरादून में कल 26 अक्टूबर को पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था एवं तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मजिस्ट्रेट, अधिकारियों को नामित करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आवश्यक व्यवस्थाओं व सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन को लेकर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि उप राष्ट्रपति भारत के जनपद में भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए, मजिस्ट्रेटों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी तैनात अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी व सक्रियता से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सुरक्षा, सड़क, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जीटीसी हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारी को चाकचौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिया।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, ज्वांइट मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, योगेश सिंह मेहरा,युक्ता मिश्रा, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी के.एस. नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, सीएमओ(एच) नगर निगम डॉ0 अविनाष खन्ना, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मानव विकास अधिकार समिति के राजधानी दिल्ली के कार्यालय का हुआ शुभारंभ –

pahaadconnection

सूबे के विद्यालयों में स्थापित होंगे बुक बैंकः डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

BJP प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में जोशीमठ भूधंसाव सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

pahaadconnection

Leave a Comment