Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

रानीपोखरी में सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन

Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के संयुक्त प्रयास से रानीपोखरी जिला देहरादून में सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन एक वीर नारी के द्वारा किया गया। इस सुअवसर पर केंद्रीय संगठन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमांडर एसएस मथारू, सरक्षक ले. कर्नल डीआर ठाकुर, के.डी. के तमांग एवं ब्लॉक अध्यक्ष के. आनंद सिंह राणा गौरव सेनानी बीपी शर्मा केंद्रीय उपाध्यक्ष छेत्र के प्रधान, वार्ड मेंबर एवं लगभग 300 पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक सैनिक आश्रित, वीर नारी उपस्थित थे। इस सुअवसर पर सेना की ओर से ब्रिगेडियर अर्जुन के,  कर्नल निशांत, कर्नल अभिषेक, सब एरिया की तरफ से स्टाफ ऑफिसर वेटरन कर्नल जोशी, कर्नल अजय कोठियाल, कर्नल चंद्रमोहन नौटियाल, ले कर्नल अभय शर्मा  अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वीर नारी श्रीमती किरण चौहान पत्नी शहीद जगेंद्र सिंह  चौहान के द्वारा बिलिंग काउंटर का सुभारंभ किया गया तथा वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की ओर से वीर नारी को सम्मानित किया गया। इस सुअवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी ने जीओसी मध्य कमान ले. जनरल राजा सुब्रमण्यम, मेजर जनरल संजीव खत्री, जीओसी सब एरिया मेजर जनरल टीएम पटनायक जीओसी 14 div एवं ब्रिगेडियर अर्जुन के, कमांडर 14 arty brigade तथा कर्नल अभिषेक कमान अधिकारी का सभी पूर्व सैनिकों  एवं अर्ध सैनिकों की तरफ से विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने 2009 से चल रही पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा किया। इस सुअवसर पर उन्होंने छेत्र के विधायक एसडीएम एवं समस्त वरिष्ठ पधाधिकारियोंका धन्यवाद किया जिन्होंने यहां उपस्थित होकर इस अवसर को सम्मान दिया।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित किया

pahaadconnection

उत्तराखंड पुलिस ने की यात्रियों से अपील

pahaadconnection

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में भाग नहीं लेगा जद (यू), नीतीश कुमारने किया कांग्रेस से किनारा

pahaadconnection

Leave a Comment