Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मानसून सत्र : नालों की सफाई रखने के निर्देश

Advertisement

देहरादून, 26 अप्रैल। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज वनाग्नि एवं आगामी मानसून सत्र 2024 के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को ग्राम स्तर पर बनाई गई फायर समिती एवं ग्राम प्रहरियों को वनाग्नि के दृष्टिगत सक्रिय रखने तथा महिला मंगल दलों से भी समन्वय रखने के निर्देेश दिये। साथ आपसी समन्वय हेतु वनाग्नि सीजन तक आपदा कन्ट्रोलरूम में वन विभाग से कार्मिकों की तैनाती रखें उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारियों को आग की घटनाओं के दौरान कार्मिकों के लिए सुरक्षा उपकरण एवं ड्रेस क्रय करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने क्यूआरटी एवं आईआरटी को सक्रिय रखते हुए कू्र स्टेशन एवं क्यूआरटी की सूची /विवरण संबंधित तहसीलों को प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आग जैसी घटनाओं को रोके जाने हेतुं समूहों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि आग की सूचना पर त्वरित प्रक्रिया करते हुए आग बूझाने की कार्यवाही की जाए जिससे वनाग्नि को विक्राल होने से रोका जा सके ताकि परिसंपत्तियों एवं जीव जन्तुओं को नुकसान होने से बचाया जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को अपने स्तर से समन्वय बैठक करने के निर्देश दिये साथ ही निर्देशित किया कि फायर विभाग, मॉकड्रिल कर लें यदि उपकरण की आवश्यकता हो तो तुरन्त मांग करें।

मानसून सत्र 2024 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम एवं नगर निकायों को नालों एवं नालियों की सफाई रखने के साथ ही स्ट्रेचवार क्षेत्र चिन्हित करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रिवर ड्रेजिंग के प्रस्ताव देते हुए मानसून से पहले रिवर ड्रेजिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून के दृष्टिगत चैनलाईजेशन एवं ड्रेनेज कार्य अति आवश्यक हैं इसको समयबद्ध पूर्ण कर लिया जाए उन्होंने नगर निगम नगर एवं निकाय के अधिकरियों सहित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत  गिरासू भवनों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। विद्युत विभाग जर्जर विद्युत पोल को चिन्हित करते हुए बदलने की कार्यवाही करें साथ ही विद्युत पोल पर इन्स्यूलेटर अवश्य दिखवा लें। उन्होंने सिचांईं विभाग को अपादा के दृष्टिगत सक्रिय रहने तथा लोनिवि एवं एनएच को पहाड़ी क्षेत्र में सड़ाकों पर क्रेस बेरियर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी के.एन.भारती, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह,  नगर आयुक्त ऋषिकेश  शैलेन्द्र सिंह नेगी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वन्दना सेमवाल, डॉ सीएस रावत, संयुक्त मजिस्टेªट दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा डौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, लोनिवि,एनएच, विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

एम्स ऋषिकेश में कंधे के लिगामेंट की लाईव सर्जरी का प्रदर्शन

pahaadconnection

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोल्डन जुबली प्रोग्राम में होंगे शामिल

pahaadconnection

प्रथम महिला ने की बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात

pahaadconnection

Leave a Comment