Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

सेलाकुई बाजार में कंटेनर की एक्टिवा से भिड़ंत,एक्टिवा सवार की मौत

Advertisement

देहरादून, 11 जून।  आज प्रातः थाना सेलाकुई पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि भारत पेट्रोल पंप के पास सेलाकुई बाजार में एक कंटेनर और एक्टिवा का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमे एक्टिवा सवार मौके पर घायल अवस्था मे पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना सेलाकुई से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। जिनके द्वारा घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल सहसपुर 108 के माध्यम से पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अखलेश पुत्र मनवर सिंह नेगी निवासी ग्राम कांडा गोचर, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली हाल निवासी रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त एक्टिवा डीएल DL9एसबीवी-1791 तथा  कंटेनर नंबर जीजे18 बीवी-3573 को हटाकर थाना सेलाकुई पर दाखिल किया गया है एवं कंटेनर चालक विनोद कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम जरोदा थाना बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान को हिरासत मे लिया गया है। मृतक अखिलेश पुत्र मनवर सिंह नेगी उपरोक्त के पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।  घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बद्रीनाथ हाईवे पर चला सघन चेकिंग अभियान

pahaadconnection

सभी धार्मिक व प्रथागत रीति-रिवाज़ों का सम्मान करता है उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता अधिनियम

pahaadconnection

आज से शुरु हो गई रोमांचकारी दिल्ली-लेह बस सेवा

pahaadconnection

Leave a Comment