Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

शराब तस्करी कर रहे दो पुलिस गिरफ्त मे

Advertisement

टिहरी। पहाड़ों में शराब तस्करी कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 20 पेटी अंग्रेजी शराब व पांच पेटी बीयर सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते रोज थाना मुनिकीरेती व सीआईयू टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व सीआइयू की टीम ने क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को शिवपुरी मुनि की रेती के समीप एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखायी दिया। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वाहन चालक व उसका साथी वाहन छोड़कर भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी कर दोनो को दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखी 20 पेटी अंग्रेजी शराब व पांच पेटी बीयर उत्तराखण्ड होलोग्राम बैच लगी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अमन कुमार पुत्र करण कुमार व मोहसिन पुत्र फुरकान निवासी सिकरोडा नवादा थाना मण्डावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। उत्तराखण्ड के होलोग्राम लगी शराब पर शक होने पर पुलिस ने जब उसकी जांच आबकारी विभाग से करायी तो वह गलत पायी गयी। पूछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि साहिल नाम के व्यक्ति द्वारा देहरादून में एक गोदाम बनाया गया है। साहिल बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा आदि से शराब मंगाकर उन पर उत्तराखंड आबकारी विभाग का होलोग्राम व लेवल लगाता है और बाहरी राज्यों की शराब को उत्तराखंड का होलोग्राम व लेवल लगाकर अधिक कीमत पर उत्तराखंड में बेचता है। साहिल द्वारा गाडी में ट्रैकर लगाकर उन्हें जगह बताकर माल छोड़ने के लिए भेजा जाता है और साहिल उनकी लोकेशन चैक करता रहता है। जब गाड़ी साहिल की बतायी लोकेशन पर पहुचती है तब वह आगे का रूट बताता है। बताया कि हम शराब व बीयर की पेटियों के ऊपर प्लास्टिक की पेटियां रखते है। ताकि कोई हम पर शक न करे। आरोपियों की निशादेही पर मंदाकिनी विहार लेन नं. 3 रायपुर देहरादून स्थित गोदाम की तलाशी ली गयी तो गोदाम से उत्तराखंड शासन के होलोग्राम मिले। बहरहाल पुलिस अब साहिल की तलाश में जुटी हुई है।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध होंगी सख्त कानूनी कार्यवाही

pahaadconnection

उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनाती

pahaadconnection

सब्जियों की कीमतों में उछाल

pahaadconnection

Leave a Comment