Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

समग्र विकास के लिए सेतु आयोग की भूमिका महत्वपूर्ण : राज्यपाल

Advertisement

देहरादून 03 जनवरी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शुक्रवार को राजभवन में सेतु आयोग के उपाध्यक्ष श्री राज शेखर जोशी ने शिष्टाचार भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री जोशी ने राज्यपाल को सेतु आयोग के द्वारा वर्तमान में किए जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी दी। उन्होंने राज्य के विकास के लिए सेतु आयोग की प्राथमिकताओं, नवीन योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रगति से राज्यपाल को अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए सेतु आयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आयोग को विशेष रूप से हिमालयी क्षेत्रों की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार करने पर जोर देना चाहिए। राज्यपाल ने श्री जोशी को राज्य की जरूरतों के अनुरूप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर दोनों के मध्य पारदर्शी एवं सुशासन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर चर्चा हुई जिस पर राज्यपाल ने कहा कि तकनीक की इस सदी में एआई के प्रभाव से विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि एआई के माध्यम से विभिन्न जटिलताओं को दूर करते हुए जनता के लिए पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण करना हम सभी का कर्तव्य है। राज्यपाल ने श्री जोशी को आयोग की आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हरीश रावत ने दी खिलाड़ियों और खेल प्रबंधन को बधाई

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने किया 18 जीआई प्रमाण पत्रों का वितरण

pahaadconnection

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को कालाकाँकर राजवंश की राजकुमारी रत्ना सिंह का मिला सहयोग –

pahaadconnection

Leave a Comment