Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

03 फरवरी को शुरू होगा पल्स अनीमिया महाअभियान

Advertisement

रुद्रप्रयाग, 31 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आगामी 03 फरवरी से शुरू होने वाले पल्स अनीमिया महा अभियान की तैयारियां पूरी हो गई है। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की अनीमिया जांच के लिए जनपद में 81 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में जांच केंद्र व 13 चिकित्सा इकाईयों में अनीमिया उपचार केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम प्रकाश ने बताया कि गर्भवस्था में अनीमिया अथवा खून की कमी से मां के स्वास्थ्य में असर डालने के साथ-साथ शिशु स्वास्थ्य की जटिलताओं का कारण भी बन सकता है, जिसके दृष्टिगत 03 फरवरी से 10 फरवरी तक पल्स अनीमिया महा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पल्स अनीमिया महाअभियान के तहत जनपद में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है वहीं, अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी 81 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को इस अभियान के अंतर्गत जांच केंद्र बनाया गया है, जहां गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच करने के साथ-साथ अनीमिया से बचाव के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। बताया कि जांच में हीमोग्लोबिन कम होने पर संबंधित गर्भवती महिला चिकित्सकों की देखरेख में आयरन सूक्रोज की दवा दी जाएगी। जिसके लिए 13 उपचार केंद्र जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग, सीएचसी अगस्त्यमुनि, पीएचसी दुर्गाधार, खेड़ाखाल, चंद्रनगर, भीरी, सीएचसी जखोली, पीएचसी घेंघड़खाल, रणधार, बैनोली, पीएचसी ऊखीमठ, फाटा व गुप्तकाशी में उपचार केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने जनपद की समस्त गर्भवती महिलाओं को 03 फरवरी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर हीमोग्लोबिन की जांच करवाने की अपील की है। वहीं, उक्त अभियान के तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्त्री रोग विषेशज्ञ डा0 सोनालिनी द्वारा चिकित्सकों व एएनएम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस अवसर पर डा. मोनिका, डीडीएम अशोक नौटियाल, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गैर इरादतन हत्या में अभियुक्त गिरफ्तार

pahaadconnection

सलमान को पनवेल में उनके फार्म हाउस के पास मारने के लिए प्लान B बनाया था

pahaadconnection

सिपाही ने देसी तमंचे से किया फायर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

pahaadconnection

Leave a Comment