चमोली। रक्तदान है महादान, इससे बड़ा न कोई दान। गर्भवती महिला को रक्तदान कर पुलिस कर्मी ने निभाया मानवता का फर्ज। आज श्रीमती संगीता देवी पत्नी मुकेश बिष्ट निवासी बंगाली नन्दानगर जिला चमोली उम्र-28 वर्ष जो कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में प्रसव हेतु भर्ती थी व उन्हें ओ-नेगेटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता थी। सूचना मिलने पर थाना गोपेश्वर में नियुक्त मुख्य आरक्षी नरेश पाल द्वारा रक्तदान करने की सहमति व्यक्त की गयी। जिला चिकित्सालय पहुंचकर इनके द्वारा जरुरतमंद परिवार से संपर्क स्थापित किया गया व आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त रक्तदान करते हुए जरूरतमंद परिवार की मदद की। परिजनों ने पुलिसकर्मी के द्वारा किये इस नेक कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया। मित्र पुलिस द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए “रक्तदान महादान” को चरितार्थ किया गया है।