Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

Advertisement

चमोली। पुलिस कार्यालय गोपेश्वर के सभागार में आज ओपी राम सिंह की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर उनके सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार की विशेष उपस्थिति रही। श्री राम सिंह वर्ष 1984 में उत्तर प्रदेश पुलिस में ओपी के पद पर नियुक्त हुए थे। अपने 40 वर्ष, 07 माह और 20 दिन के सेवा काल के दौरान उन्होंने लखनऊ, जीआरपी, देहरादून एवं चमोली जनपद में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपनी सेवा ईमानदारी, निष्ठा और कर्मठता के साथ निभाई। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ने उनके दीर्घकालीन सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि “श्री राम सिंह जैसे पुलिसकर्मी विभाग की रीढ़ होते हैं। उनके अनुभव और सेवाभाव से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।” इस अवसर पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि सेवा समाप्त होना केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया है, पुलिस विभाग में उनका स्थान हमेशा रहेगा। भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता अथवा सुझाव के लिए वे सदैव स्वागत योग्य रहेंगे। समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री राम सिंह के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और उनके स्वस्थ, सम्मानजनक एवं सुखमय भविष्य की कामना की।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिंता का विषय : सड़क चौडीकरण की जद में आयेंगे 200 से अधिक वृक्ष

pahaadconnection

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 285 रुपये और चांदी 620 रुपये फिसले

pahaadconnection

पोषक तत्वों से भरपूर है पुदीने की पत्तियां, समर सीजन में ऐसे करण डाइट में शामिल

pahaadconnection

Leave a Comment