Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यउत्तराखंड

डीएम ने किया यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण

Advertisement

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को स्यानाचट्टी से आगे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग पर भूधंसाव और भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को सभी जरूरी इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
स्यानाचट्टी से आगे जंगल चट्टी में मार्ग का लगभग 200 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से यातायात बाधित होने की जानकारी पर जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य मौके पर पहुंचे।
इस दौरान जिलाधिकारी मार्ग से मलबा हटाने और वायरक्रेट के माध्यम से सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर सड़क को जल्द से जल्द आवाजाही हेतु सुचारू करने के निर्देश दिये।
क्षतिग्रस्त मार्ग को आवाजाही हेतु सुचारू बनाने के लिए मौके पर एक पोकलेन एवं एक जेसीबी तैनात है। जिलाधिकारी ने जरूरत पड़ने पर मशीनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर मार्ग जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि स्याना चट्टी में बनी अस्थाई झील के खुलने और जल स्तर कम होने से उक्त स्थान पर आवाजाही सुचारू की जा चुकी है तथा यमुनोत्री राजमार्ग पर चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जेसीबी और पोकलेन कार्य कर रही हैं। जनपद में अवरूद्ध मार्गों को आवाजाही हेतु बहाल करने के लिए प्रशासन की सभी टीमें पूरी प्रतिबद्धता से जुटी हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 285 रुपये और चांदी 620 रुपये फिसले

pahaadconnection

कब है तुलसी विवाह? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

pahaadconnection

संस्कृत शिक्षा को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत समाहित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment