Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिलाधिकारी ने किया गडोली में निर्मित हंटर हाउस का लोकार्पण

Advertisement

पौड़ी। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला मुख्यालय पौड़ी के गडोली में निर्मित हंटर हाउस का लोकार्पण किया। इस दौरान जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हंटर हाउस की अवधारणा आम जनता को प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाने और वन्यजीवों के व्यवहार को समझने में मदद करेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि हंटर हाउस में जंगल की कहानियों, मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उपायों और गुलदार से जुड़े वास्तविक अनुभवों पर आधारित कॉफी टेबल बुक तैयार की जानी चाहिए। साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण संबंधी प्रदर्शनी और गुलदार के साथ सुरक्षित जीवन जीने के वैज्ञानिक तरीके भी सिखाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पौड़ी से जंगल टूरिज्म की शुरुआत हुई है, जिसे और अधिक विस्तार किया जाएगा, जिससे जिले की पर्यटन पहचान को नयी दिशा मिल सके।

Advertisement
Advertisement

Related posts

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने किये बदरीनाथ धाम के दर्शन

pahaadconnection

सैनिक कल्याण मंत्री ने की सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की समीक्षा

pahaadconnection

मन का संताप हरती हैं माता गायत्री : डॉ प्रणव

pahaadconnection

Leave a Comment