रुद्रप्रयाग,25 अक्टूबर। विकासखंड जखोली, रुद्रप्रयाग में कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला 2025 का आज भव्य शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने रिबन काट कर विधिवत रूप से मेले का शुभारंभ किया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों एवं आगंतुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग, उद्यान विभाग, जिला सैनिक कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने स्टॉलों के माध्यम से आमजन को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय व्यापारियों को विपणन का अवसर मिलता है तथा कृषि यंत्रों और आधुनिक उपकरणों के उपयोग से किसानों को उत्पादन में वृद्धि का लाभ होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों और कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, कृषकों, महिला समूहों, विद्यार्थियों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रितु नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, खंड विकास अधिकारी जखोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ
Advertisement
Advertisement
Advertisement
