Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

जिला पंचायत की बैठक में विकास योजनाओं को रफ्तार देने पर जोर

Advertisement

देहरादून 29 अक्टूबर। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में देहरादून जिला पंचायत की बैठक हुई। बैठक में जिले के विकास कार्याे, जनहित से जुड़ी योजनाओं और आगामी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जिला पंचायत की समितियों में पारित प्रस्तावों के अनुमोदन पर भी विचार विमर्श किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि जिले के विकास के लिए जनसहभागिता और पारदर्शिता जरूरी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं जिला पंचायत सदस्यों को बेहतर तालमेल के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने और विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण, सिंचाई नहर, आपदा प्रभावित परिसंपत्तियों का पुर्ननिर्माण, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करते हुए अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा। जिप सदस्यों ने कहा कि नदियों में खनन के दौरान कई स्थानों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे बरसात में भारी नुकसान होता है। उन्होंने खनन क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्याे एवं परिसंपत्तियों के नुकसान की क्षतिपूर्ति संबंधित खनन ठेकेदारों के माध्यम कराने की बात रखी। साथ ही एमडीडीए के माध्यम से आवासीय भवनों का नक्शा पास करने के लिए जा रहे टैक्स से ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते, पानी, बिजली, नहर, नाली निर्माण जैसे विकास कार्याे को कराने पर जोर दिया। जिप सदस्यों ने अपने क्षेत्र में मानसून के दौरान भारी बरसात से निजी एवं सरकारी परिसंपत्तियों के नुकसार और कृषि फसलों की क्षति के संबंध में भी जानकारी दी और जल्द से जल्द परिसंपत्तियों का पुर्ननिर्माण कराने, प्रभावित काश्तकारों को क्षतिग्रस्त फसलों का उचित मुआवजा दिलाने और भविष्य के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराने पर जोर दिया। बैठक में जिप सदस्यों ने जिला पंचायत की आय के संशाधन बढ़ाने हेतु विविध प्रस्ताव भी रखे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने जनपद में संचालित विकास कार्याे की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में चकराता विधायक प्रीतम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह चौहान, प्रवीन रावत, रघुवीर, केशर सिंह, अमिता राज, विरेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, सचिन चौहान, रेखा नेगी, मधु चौहान, हेमलता, सुरेन्द्र सिंह चौहान, संजय किशोर, सुमित नेगी, पिंकी रोहिला, मौ0 मुस्तकीन, सविता, गोविन्द सिंह, कंचन, हुकुम चंद, अर्शीखान, खुशबू गंुरूग, मीना मनवाल, बीर सिंह, रश्मि देवी, विनीता रतूड़ी, विजय लक्ष्मी, दिव्या बेलवाल, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जनसुनवाई का आयोजन, प्राप्त हुई 105 शिकायत

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने की पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक विमानन नीति की मांग

pahaadconnection

वाहन चोरी की 03 घटनाओं का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा

pahaadconnection

Leave a Comment