Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन

Advertisement

देहरादून, 03 नवंबर। ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री रायपुर देहरादून में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 13 कर्मचारियों को 11 महीने का कांटेक्ट समाप्त होने के बाद इन कर्मचारियों को नौकरी पर वापस नहीं रखा गया जबकि उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश से आए नए ठेकेदार द्वारा नए लोगों को नियुक्ति दे दी गई। जब उपरोक्त 13 कर्मचारियों ने अपना अधिकार मांगते हुए पहले वरीयता देने हेतु मांग की तो इनसे 80 हजार रुपए प्रति व्यक्ति नौकरी के बदले रिश्वत देने की मांग की गई इसके उपरांत उपरोक्त कर्मचारी आंदोलनरत हैं और मांग कर रहे हैं कि नये ठेकेदार द्वारा उनके अधिकारों का हनन कर उनके साथ शोषण किया जा रहा है जिस पर कांग्रेस पार्टी के मजदूर संगठन इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार एवं युवा इंटक प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री द्वारा ऑटो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री रायपुर देहरादून में जाकर निकाले गए कर्मचारियों को समर्थन दिया गया। इंटक के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा गेट पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को समर्थन देते हुए कहा गया कि कांटेक्ट लेबर एक ऐसी प्रथा है जिसने उत्तराखंड के युवाओं को अपंग बना दिया है, ठेकेदारी प्रथा द्वारा उत्तराखंड के युवाओं का शोषण किया जा रहा है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से खिलवाड़ कर रही है जिसमें उनका इस्तेमाल किया जा रहा है और इस्तेमाल होने के बाद फिर बाहर निकाल दिया जा रहा है जो बहुत गंभीर विषय है हैं। ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री रायपुर देहरादून के चीफ जनरल मैनेजर हरीश कुमार द्वारा आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे। प्रदर्शन करने वालों में इंटक देहरादून जिला अध्यक्ष अनिल कुमार युवा इंटक प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री, युवा इंटक जिला अध्यक्ष अभिनय बिष्ट सहित निकिता बत्रा, स्वाति, निशा, मीनाक्षी सैनी, रीता रानी, कावेरी, शूरवीर तोमर, सचिन कुमार, मयंक थापा, हिमांशु, अंकित चौहान, निशु तोमर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बाल दिवस पर मधुमेह के प्रति जागरूक किया

pahaadconnection

निवर्तमान पार्षद को किया कई संगठनों ने सम्मानित

pahaadconnection

11 चैकपोस्ट पर की गई वॉटरप्रूफ कैनोपी की व्यवस्था

pahaadconnection

Leave a Comment