Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री से की कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर ने मुलाकात

Advertisement

देहरादून, 12 जनवरी। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज उनके शासकीय आवास पर गोवा की तेल एवं फूड उत्पाद निर्माता एक निजी कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अन्नु त्रिपाठी ने मुलाकात की। इस दौरान कंपनी प्रतिनिधियों ने मंत्री को अवगत कराया कि गोवा स्थित उनकी कंपनी द्वारा मुख्य रूप से नारियल तथा अन्य वनस्पति तेलों का उत्पादन किया जाता है और “OldGoa Oils” ब्रांड के अंतर्गत शुद्ध, प्राकृतिक तेल एवं उनसे निर्मित स्वास्थ्य-वेलनेस उत्पाद बाजार में उपलब्ध कराए जाते हैं। ये उत्पाद त्वचा, बालों एवं स्वास्थ्य देखभाल में दैनिक उपयोग के लिए व्यापक रूप से प्रयोग किए जाते हैं। बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में नारियल, औषधीय एवं सुगंधित पौधों के उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने उपस्थित कैप निदेशक को निर्देशित किया कि ऐसी कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रदेश के किसानों की आय वृद्धि के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। विभागीय मंत्री जोशी ने विशेष रूप से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, मूल्य संवर्धन, प्रोसेसिंग एवं विपणन के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने पर जोर दिया। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों को बाजार से जोड़ने, उनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस क्रम में गोवा की इस निजी कंपनी के साथ अनुबंधन की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई, ताकि प्रदेश में उत्पादित कृषि उपज को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके।बैठक में यह भी विचार-विमर्श किया गया कि भविष्य में प्रदेश में प्रोसेसिंग यूनिट, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं तकनीकी सहयोग के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ा जाए। मंत्री जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के सहयोग से उत्तराखंड के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और राज्य के कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर कैप निदेशक डॉ.नृपेंद्र चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर अन्नु त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्यपाल ने किया पुस्तक ‘आशा और उपचार’ का विमोचन

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना” की जिलास्तरीय बैठक आयोजित

pahaadconnection

मुख्य सचिव ने किया प्रदशर्नी का शुभारम्भ

pahaadconnection

Leave a Comment